Anniversary shayari in hindi
आप दोनों की जोड़ी यूँ ही सलामत रहे और जीवन भर ऐसे ही मुस्कुराते रहे।
आप दोनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आपके साथ ये साल कब गुज़र गए पता ही नहीं चला।
आप मेरी ताक़त हो और पूरी ज़िन्दगी हम दोनों एक दूसरे के हर हालात में साथ रहेंगे।
आई लव यू 🥰🥰🥰
आपके आने से ये ज़िन्दगी रोशन हो गयी है।
मुझे जीने के मायने मिल गए।
इस दिल को जिसने समझा है वो आप हो,
आप ही मेरे लफ्ज़ हो आप ही जज़्बात हो,
ये दुनिया लगती है हसीन आपसे ही,
आप मेरी हसी आप ही क़ायनात हो।
आपके साथ मैंने खुद को को कभी अकेला नहीं पाया।
मुझे आप से अच्छा इंसान कभी नहीं मिल सकता।
मेरे जीवन को सँवारने के लिए आपको बहुत सारा प्यार।
आई लव यू 🥰🥰🥰
Must Read