Cute love shayari
बे-इरादा देखा था तुझे,
अब इरादा है तुझे देखूँ,
यूँ ही सोचा था तुझे,
अब इरादा है तुझे सोचूँ,
किसी काम से तेरी गली से गुज़रता था बस,
अब इरादा है बिना काम भी तेरी गली से गुज़रु,
कभी पुकारा तो ना था तुझे ए -जान, जान,
अब इरादा है तुझे जान पुकारू,
जागती आँखों से तू ख़्वाबों में मिलती है,
अब इरादा है तुझे हक़ीक़त बना लूँ,
मैं आशिक़ तू आशिक़ी मेरी बन जाये तब रोशन ये जहां होगा,
अब इरादा है तुझे आशिक़ी बना लूँ,
एक काम करता हूँ तेरे आने की लकीरें नयी बनाता हूँ,
अब इरादा है पुरानी लकीरें हटा लूँ,
ज़िन्दगी तुझे बहुत बद्दुआएं दी मैंने पर तूने जन्नत से रु-बरु करा दिया,
अब इरादा है उसके साथ ज़िन्दगी तुझे गले लगा लूँ।
चूम लिया दहलीज़ को उसकी और सर को झुका आया,
दहलीज़ उनकी ख़ुदा के दर से कम नहीं,
रहता है रब साथ जैसे, है वो भी साथ वैसे,
भले लोग कितना भी कहे वो संग नहीं,
मेरी बातो को बेतुका कहने वालो,
तुम में अभी मोहब्बत का ढंग नहीं।
तेरी आँखों से अश्क़ उतरने में देर ना लगेगी,
फिर जान मुझे मरने में देर ना लगेगी,
तू मेरी अँधेरी राहों का दिया है हवा से लड़ता हुआ,
तुझे हिफाज़त से रखता हूँ बुझने में देर ना लगेगी,
महसूस कर मुझे बंद आँखों से रूह में अपनी,
मुझे समझने में फिर देर ना लगेगी,
जान हाज़िर है ए जान तू जान के जान लेले तुझे जान कहा है आखिर,
तुझे कुछ हुआ तो ख़ुदा से लड़ने में देर ना लगेगी।
जब तक दोहरा ना लूँ उसका कहा लफ्ज़ अकेले में,
बड़ा तन्हा सा लगता है मुझे दुनिया के मेले में,
कि वो तो कह कर चले जाते है वो बे-ख़बर,
उलझा कर छोड़ जाते है मुझे कैसे झमेले में।
मेरा नाम अपने नाम के साथ लिखा है क्यों?
खूबसूरत लबो पे मेरा ज़िक्र आया है क्यों?
हमारे दरमियान कहाँ कुछ है,
मेरी किताब पे ये दिल बनाया है क्यों?
तुम हो कि ताबड़-तोड़ पढ़ाई करने वाली और मैं लड़का आवारा,
क्या फेल होना है मुझे पास बैठाया है क्यों?
बाल सम्भालो अपने क़यामत लग रही हो,
मार ही डालोगी आज काजल लगाया है क्यों?
ओहो ये दिलकश नज़ारा भी हमे नसीब हुआ,
चाँद ने अपने ही हाथ में चाँद बनाया है क्यों?
हनी सिंह की फैन हो चार बोतल वोडका चलाओ,
ये अरिजीत भाई का “तुम ही हो” चलाया है क्यों?
इन सब से अलग ये है कि जब तुम्हे इज़हार-ए-मोहब्बत की कदर ना थी,
मैं ख़ुद को बहला के सोचता था ख़ुद को बहलाया है क्यों?
तेरे लिए टूट कर रोया तब समझ आया,
चीख़ कर आसमां ज़मीं के लिए रोता है क्यों?
तुम्हे भी अब प्यार हो गया है जाना,
मेरे हर आंसू पे तुमने आंसू बहाया है क्यों?
Must Read